उदयपुर की बागोर की हवेली का इतिहास, घूमने का समय, एंट्री फीस

उदयपुर की बागोर की हवेली का इतिहास, घूमने का समय, एंट्री फीस, घूमने की जानकारी

           

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब आशा करता हूं कि आप सब ठीक होंगे तो दोस्तों आज के इस न्यू आर्टिकल में मैं आपको उदयपुर के एक और टूरिस्ट प्लेस बागोर की हवेली के बारे में बताऊंगा और साथ ही मैं आपको यहां पर कैसे आना है इसकी टिकट फीस क्या है और कौन से समय में घूमने उचित रहेगा इसके बारे में भी मैं आपको जानकारी दूंगा।

Read More - जल महल जयपुर का इतिहास, घूमने की जानकारी 

बागोर की हवेली लगभग ढाई सौ साल पुरानी हवेली है और दोस्तों और यहां पर चार महारनाओं का बचपन भी बीता है और इसमें ऐसी कई सारी ऐतिहासिक और पुरानी चीज हैं इसके बारे में मैं आपको बताऊंगा जिसका इस्तेमाल पुराने समय में यहां के राजा महाराजा और कैम आर्यन महारानी अभी किया करती थी, और कुछ अद्भुत नकाशी करी गई हवेलियों और शीश महल के बारे में आप जानकर आशीष चकित हो जाएंगे।

           A courtyard with many windows

AI-generated content may be incorrect.

बागोर की हवेली कैसे पहुंचे - H ow to Reach Bagor Ki Haveli

दोस्तों अगर आप किसी भी शहर में रहते हैं तो वहां से आप चाहे तो ट्रेन या फिर फ्लाइट या फिर अपनी प्राइवेट सीएबी करके उदयपुर जाना है, और उदयपुर से आपको पिछोला झील के लिए रवाना हो जाना है और वहां से कई सारी ऑटो रिक्शा जाती है जिससे आप उदयपुर से पिछोला झील तक जान है, और पिछोला झील के ठीक पास में गणगौर घाट है वहां पर ही यह आपको हवेली देखने को मिल जाएगी।

 Read More - Haridwar Rishikesh Tour Guide in Hindi 2025 - Day 1

बागोर की हवेली का इतिहास - History of Bagor Ki Haveli Udaipur

Read More - उदयपुर के सिटी पैलेस की जानकारी, इतिहास 

बागोर की होली लगभग 270 साल पुरानी है और इसका निर्माण सन 1721 ईस्वी में किया गया था, रॉयल फैमिली के रहने के लिए करवाया गया था और उसमें चार महाराणा का बचपन भी बीता हुआ है। उदयपुर के जो राजा थे उनके छोटे भाई को बागोर की हवेली के साथ-साथ 15 और भी गांव दिए गए थे जिसमें वह सभी गांव से टैक्स वसूल कर कर राजा को देते थे।

           A person walking in a courtyard

AI-generated content may be incorrect.

दोस्तों लगभग 1947 तक यह हवेली यहां के राजाओं महाराजाओं के अधीन थी परंतु दोस्तों देश आजाद होने के बाद गवर्नमेंट ने 1958 को यह हवेली भारतीय कल्चर मिनिस्ट्री को शॉप दी और उन्होंने इसे रिनोवेट करके एक टूरिस्ट स्पॉट और एक हेरीटेज म्यूजियम बना दिया। ऐसी ही लगभग 148 और भी हवेलियां उदयपुर में बनी हुई है और जो बागोर की हवेली है वह इन सभी में से बड़ी है।

 Read More - Kedarnath Yatra 2025

           

प्रेजेंट टाइम की अगर बात करें तो इस पूरे अगर की हवेली में लगभग 138 कमरे हैं जिसमें से 90 कमरों में अभी तक मिनिस्ट्री आफ कल्चर के ऑफिस बने हुए हैं और जो बाकी बचे हुए कमरे हैं उन्हें रिनोवेट करके यहां पर टूरिस्ट के लिए देखने लायक बनाए गए हैं।

Read More - Best Tips For Amarnath Yatra 2025 in Hindi 

बागोर की हवेली में घूमने के लिए जगह

तो वैसे तो बागोर की हवेली बहुत बड़ी हवेली मानी जाती है जिसमें हमें देखने के लिए कई सारे म्यूजियम और पुरानी चीज देखने को मिल जाएगी तो सबसे शुरुआत करते हैं म्यूजियम से तू तो जैसे ही आप इस म्यूजियम में इंटर होंगे आपको सबसे पहले यहां पर गणेश जी का मंदिर नजर आएगा जो कि लगभग 270 साल पुराना है और आज भी वैसे ही इसकी पूजा की जाती है।

           

कुछ दूर चलते ही आपको एक चौकी दिखाई देगी और दोस्तों बताया जाता है कि इस चौकी में टूरिस्ट के लिए हर रात को एक राजस्थानी कल्चर शो आयोजित होता है जो की मिनिस्ट्री आफ कलर्स द्वारा आयोजित करवाया जाता है और इसमें राजस्थान की जो कला संस्कृति और जो सिंगर है वह आते हैं और टूरिस्टका मनोरंजन करते हैं, और यह प्रोग्राम साथ से 8:00 बजे शाम को शुरू हो जाता है।

           A stone building with a stone floor and a stone patio

AI-generated content may be incorrect.

 Read More - Best Tips For Amarnath Yatra 2025 in Hindi 

कुछ दूर चलते ही आपके यहां की जो कुलदेवी का मंदिर आपको दिखाई देगा और दोस्तों जो स्कूल लगेगी मंदिर की छाते हैं वह 200 साल पुरानी चाहते हैं जो ऐसी की ऐसी पड़ी हुई है, और आज भी इस मंदिर में हर दिन दियाचलता है। और उसकी ठीक पास में ही यहां का जो पुराना स्विमिंग पूल बना हुआ है दिन में 14 कम नहाती थी और पास में जो चेंजिंग रूम भी बने हुए हैं।

           A ceiling with a stone wall

AI-generated content may be incorrect.

और दोस्तों अभी आप यह जो पेंटिंग देख रहे हो जो की दीवार पर करी गई है वह है एकदम नेचुरल और कार्बनिक कलर्स द्वारा बनाई गई है और जो की दोस्तों लगभग 200 साल पुरानी है, और दोस्तों इस मूर्ति में आपके यहां के जो अपने हिंदू धर्म की देवी देवताओं की प्रतिमा दिखाई देगी दिन में वह नाच रहे हैं।

          A mural of a group of people

AI-generated content may be incorrect.

ठाकुर की हवेली के ऊपर का जो दृश्य है वहां से आप पूरे उदयपुर की जो पिछोला झील को पूरी तरह से देख सकते हो यूट्यूब पिछोला झील का जो पानी है वह अरावली पर्वत के पहाड़ों से आता है जब बरसात आई है जब राजस्थान में सूखा पड़ जाता है तब पिछला जेल का छुपानी है वह भी सुकून लग जाता है। और दोस्तों जो आप भी सामने देख रहे हो यह पुरानी हवेलियां जिनको आज के समय में रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस में कन्वर्ट कर दिया गया है।

          A body of water with buildings in the background

AI-generated content may be incorrect.

 Read More - Best Tips For Amarnath Yatra 2025 in Hindi 

अभी आप जो पिक्चर देख रहे हो इसमें आपको एक अरावली पहाड़ी दिखाई देगी और उसी पहाड़ी पर जो उदयपुर में स्थित सज्जनगढ़ पैलेस बना हुआ है जिन्हें आज की भाषा में हम मानसून पैलेस कहते हैं यह दो कौन से पहले से महाराणा प्रताप ने बनवाया था। ऐसे ही आपको कई सारे और भी पर्यटन स्थल उदयपुर में देखने को मिल जाएंगे।

          A building next to water

AI-generated content may be incorrect.

दोस्तों वास्तुकार के हिसाब से जो इस हवेली का जो निर्माण हुआ था वह 1751 ईस्वी में हुआ था, सबसे पहले इसमें लेडिस अपार्टमेंट बनाया गया था जो कि आज के समय में एग्रीकल्चर मिनिस्टर ने इस म्यूजियम में तब्दील कर दिया है उसकी कारगिल भी आप ऊपर से देख सकते हो की कितनी अदभुत है।

          A stone wall with a roof

AI-generated content may be incorrect.

थोड़ा और चलते ही आपको छत के ऊपर में लेडिस अपार्टमेंट का एंट्रेंस गेट मिल जाएगा इसके बाहर हाथी के पिलर से लगाए हुए हैं जो की गणेश जी को दर्शाते हैं, ओरिएंटल होते ही आपको कांच की कई सारी पेंटिंग्स नजर आएगी।

          A blue peacock with a diamond in the middle

AI-generated content may be incorrect.

इसकी ठीक सामने आपको मेवाड़ के जो ईश्वर देवता चले महाराजा महाराजा अपने समय में पूछते थे उनकी बुद्धि आपको दिखाई देगी, और इसका मंदिर उदयपुर से 25 किलोमीटर दूर बना हुआ है अगर आप चाहे तो घूम सकते हैं।

          A framed picture of a person on a gold throne

AI-generated content may be incorrect.

अब जो दोस्तों यह पिक्चर देख रहे हो यह पुराने के समय में एक रिसेप्शनिस्ट एरिया हुआ करता था जब भी कोई रानी आई और उसके साथ कोई अपनी सहेली आती तो यहां पर बैठकर उसका इंतजार करते थे, उसने बैठने के लिए केवल पिलो और फर्नीचर नहीं हुआ करते थे तो कारपेंटर की पर बैठे थे। और आपको इसी रूप में उसे समय के पंख दिखाई देंगे जो कि यहां की जाता से होती थी वह अपने हाथों से बाहर डोरी खींच कर चला दी थी।

          A couch with pillows in a room

AI-generated content may be incorrect.

 Read More - जयपुर के आमेर किले का इतिहास और घूमने की जानकारी

इसी रुम में उसके पास ही स्मोकिंग एरिया दिख जाएगा और यहां पर जो रानी होती थी वह जाकर स्मोकिंग करती थी जो की आप ओके से करती थी जिसका फोटो आप पिक्चर में देख सकते हो इसमें तंबाकू डालकर वह का खींचते थे।

          A large metal object on a table

AI-generated content may be incorrect.

ऐसी रूम में ही अपनी रानियां के लिए राजाओं ने फेंसिंग रूम बनवाया था जिसमें रानियां जाकर मेकअप करते थे और बेगम की जो समान है वह आप यहां पर देख सकते हो जिनमें रानी ने अपने मेकअप का सामान लिपस्टिक और कॉस्मेटिकरखती थी। और जब आप इस रूम में आओगे तो आपको पुराने समय में उसे होने वाली सभी मेकअप की चीज यहां पर रखी गई है जिसे आप पेपर दे सकते हैं जैसे की गंगा कांच और भी चीज हैं।

          A glass case with a mirror inside

AI-generated content may be incorrect.

अब जो दोस्तों आप यह जो खड़े देख रहे हो इसमें पुराने समय में रानियां खुशबूदार पानी डालो कर रखती थी जिससे कि आगे उनका रूम सुगंधित रहे और जो रानी और दीदी वह यहीं बैठकर आनंद लेते थे।

 Read More - उदयपुर के सिटी पैलेस की जानकारी, इतिहास

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने